मन की सफाई
दिवाली चल रही है, हर घर में साफ-सफाई का दौर चल रहा है। मुझे यह देख कर बड़ा आश्चर्य होता है, जिस घर में रोज झाड़ू पोछे साफ-सफाई होता है फिर भी दीपावली के मौके पर इस स्पेशल सफाई अभियान में ढेर सारे कूड़े-कचरे पुराने वस्त्र फालतू चीजें इकट्ठी हो जाती है ? यह किस्सा सिर्फ एक दीपावली में नहीं है, हर साल, हर दीपावली की बात है।
हमारे दिमाग में हमेशा यह विचार चलता रहता है कि जहां हमेशा साफ सफाई चलती रहती है अगर वहां भी साल में एक बार या दो बार विशेष अभियान के तहत साफ सफाई करना पड़ता है एवं हर बार ढेर सारे कचरे और गंदगी मिलती है तो हमारे मन का क्या हाल होगा ?
जहां हर वक्त, हर क्षण अनेक प्रकार की अनावश्यक बातें, अनावश्यक विचार और व्यर्थ संकल्पों का कचरा पड़ा ही रहता है। इस मन के कचरों को साल में क्या, सालों में सफाई करने का विचार भी मन में नहीं आता। हम तो भूल ही गए हैं कि इसकी भी सफाई की आवश्यकता है।
क्यों ना इस साल, इस दीपावली से मन के सफाई की अभियान शुरु की जाए और देखा जाए, कि कहीं मेरे मन में भी व्यर्थ के कचरे, व्यर्थ के विचार, अनावश्यक बातें तो स्टोर हो कर कहीं किसी कोने में तो नहीं पड़ी है ? इस मन की सफाई की जिम्मेदारी मुझे स्वयं लेनी पड़ेगी, यह कार्य किसी श्रमिक से नहीं कराया जा सकता।
शायद इस मन की सफाई अभियान के बाद, व्यर्थ के कचरों को निकालने के बाद, किसी से संबंध सुधर जाए, संबंधों में मधुरता आ जाए, जो आज तक सालों से पकड़ कर बैठे हुए थे, वह छूट जाए उस खाली जगह पर हम कोई नया चीज रख पाए स्थापित कर पाए।
"प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर आपको एवं आपके परिवार को बहुत बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली का शुभ संयोग आपकी सुख, सम्पन्नता का साक्षी बने।"
इन्ही शुभेच्छाओं के साथ।
ये कुछ तस्वीरें दूर देस से जहाँ आज दीवाली मनाई जा रही है
💥ll शुभ दीपावली ll💥